जब आप Wishbook App खोलते है तो आपको आकर्षक कैटलॉगस के Collection और Single Pcs की सूची देखने को मिलती है। Browse करते समय आप तय कर सकते हैं कि कौन सा ख़रीदना है।

3 simple steps में आप आर्डर दे सकते हो।

  1. 'Products' को टच करे। आपके पसंदीदा ब्रांड्स, Collections या Single Pcs वाली साड़ी, सूट, ड्रेस मटेरियल, कुर्ती, और लेहेंगा में से चुनिए।

    • 'Product Details' पेज पर pincode डालिए और 'APPLY' को टच करे, आपको डिलीवरी का status पता चलता है।
    • अब अपने पसंद के catalogs चुने और ‘ADD TO CART’ को टच करे।
    • Size/s or design/s की संख्या चुने।
    • अब ‘GO TO CART’ को दबाएँ।
    • CART में डाले गए catalogs का itemized bill 'Item Details' को टच करने पर नज़र आयेंगा, जिसमे Total Value, GST add करके बताई गयी है।

  1. Cart में add करने के बाद Wishbook App आपको ‘PLACE ORDER’ पर टच करने को कहता है।

    • ‘PLACE ORDER’ बटन दबाने से नया screen खुलता है जहा आपको address details भरनी है, Billing एवं Delivery Address की लाइन्स में। नया address भरने के लिए 'Add New Address' को टच करे और बदलने के लिए 'Change' पर टच करे। अगर दोनों, Delivery एवं Billing Address एक ही है तो, 'Same as billing address' के सामने चोकन [box] को टच करे। डिलीवरी का समय एवं शिपिंग options 'Air' या 'Surface' दिया गया है। अपनी सुविधा के हिसाब से चुनिए और आगे बढ़े।
    • App के footer में 'Payable Amount'- GST inclusive है, जिसमे Delivery charges भी add किया है, और Discount / WB Rewards को कमी [minus] कर दिया गया है।
  1. अब, नीचे दिए गये 'Select Payment Mode' में से चुनिए और 'PROCEED FOR PAYMENT' को टच करे और अपना payment करिए:

    • Net Banking/Debit/Credit Card
    • Cash on Delivery [COD]
    • NEFT
    • Cheque

COD order करने के लिए नीचे दिए गये steps को फॉलो करे:

COD आर्डर के लिए:

  1. टच करे 'CONFIRM COD ORDER'। [अगर order value की कीमत Rs. 6,000/-, से ज़्यादा है तो 10% advance amount ऑनलाइन भरना होता है। एक pop-up window आपके confirmation के लिए पूछती है। 'YES, I WANT TO AVAIL COD OPTION' पर टच कीजिये।]
  2. 'Reconfirm COD order' पर या ['PROCEED FOR PAYMENT' को टच करे।]
  3. Credit/Debit/Net Banking/Wallets विकल्पों में से चुनिए और details भरे। फिर 'Pay' पर टच कीजिये।

  

Congratulations...!!! आपका order place हो गया।

    

देखे Video: कैसे order करते है Wishbook App पर: