COD, wallets, debit/credit card और netbanking के अलावा अन्य विकल्प आपके पास payment करने के लिए cheque या फिर NEFT है।
- Shipment & Payment page पर Cheque को चयन करे। फिर ENTER PAYMENT DETAILS को दबाए।
- बैंक और cheque की details एंट्री करे और “SAVE” button को दबाए।
NEFT द्वारा payment करने के लिए निचे दिए गये steps को follow करे:
- Shipment & Payment page पर NEFT को चयन करे। फिर ENTER PAYMENT DETAILS को दबाए।
- Transaction ID enter करे और फिर “SAVE” button को दबाए।
इस तरह से आपका पेमेंट cheque या NEFT से करे। दोनों पेमेंट option से Wishbook के बैंक अकाउंट में पैसा transfer होने के बाद ही आपका order process होगा। अधिक जानकारी के लिए आप Wishbook Customer Care Executive को संपर्क कर सकते है - 02616718989 पर या Email करे: orders@wishbook.io पर।