WB Rewards निचे दिए गये निम्नलिखित प्रमाण से इस्तेमाल कर पाएंगें:

  1. WB Reward = Re.1/-
  2. WB Rewards में से एक order value के केवल 25% तक इस्तेमाल कर पायेंगे।
  3. उदाहरण के लिए, मान लीजिये आपके पास 100 WB Rewards है, और आपने order place किया जिसकी कीमत Rs.200/- है, तो आप Rs.200/- का 25% यानि 50 WB Rewards ही केवल इस्तेमाल कर पायेंगे।
  4. इसी तरह अगर Rs.400/- का order value है तो 400 का 25% = 100 WB Rewards इस्तेमाल हो जायेंगे। बाकी बचा WB Rewards अगले order में इस्तेमाल कर सकेंगे।
  5. उचित WB Rewards खुद से ही calculate होके order करते समय इस्तेमाल हो जायेंगे। इसकी जानकारी आप WB Rewards के invoice section में देख सकेंगे।
  6. WB Rewards 60 दिन के अवधि में समाप्त [expire] हो जायेंगे।