अपना profit margin add करना Wishbook Wholesale App पर बहुत सरल है। यह देखिये...
PRE-PAID ORDER:
Note: PREPAID ORDER में हम आपके Buyer से कोई भी राशि नहीं लेते। अगर आप चाहते है के बिल भेजे तो हम भेजते है जिसमे product के total amount में GST, एवं shipping charges शामिल होता है।
- प्रॉफिट मार्जिन add करने के लिए 'Payable Amount,' के निचे "Reseller Order" button को दबाएँ । आपको 'Order Amount' एवं 'Resale Amount' नज़र आयेंगा। Margin add करने के लिए "Change"को दबाएँ।
- Box में अपना Resale Amount डाले जिस रेट में आप बेचना चाहते है। हर product के लिए अलग Resale Amount add करे। [ GST एवं Shipping charges शामिल है।]
- Resale Amount में आपका margin, GST एवं Shipping charges मिलाये गये है।
अब "DONE" को दबाये। पेमेंट करने के लिए 'PROCEED FOR PAYMENT' को दबाये और पेमेंट करे।
CASH-ON-DELIVERY [COD]:
ऊपर दी गयी प्रोसेस को फॉलो करे और अब 'Select Payment Mode' को दबाये।
- "YES, I WANT TO AVAIL COD OPTION" को दबाये। अब, 'PROCEED FOR PAYMENT' को दबाएँ। [अगर आर्डर 6,000/- रूपये से ज़्यादा का है तो Total Invoice Value का 10% राशि एडवांस में भरना है।]
- Debit/credit/wallet की जानकारी भरे, और 'PAY' को दबाएँ पेमेंट करने के लिए।
Congratulations! आपने आर्डर कर दिया।