Wishbook App में अपना brand add करना सरल है। आपको कुछ निम्नलिखित steps follow करने है और आपका brand add हो जायेगा।
- सब से पहले "Products" के icon को टच करे फिर आप "+" button दबाए।
- अगर आपका कोई brand registered नही है Wishbook पर तो "here" को दबाए।
- आपके सामने 2 option दिखेंगे। "Brands I Own" और "Brands I Sell." Brands I Own के पास में "+" button को दबाए।
- एक नई screen में आपको "Add Brand" नज़र आयेंगा। उसमे आपका brand का नाम डाले और photo upload करे और SAVE button दबाए। इसके बाद आपको brand catalog में details और अन्य photos add करने है।
इस तरह आपने ने अपना brand दर्ज कर लिया।