पेंडिंग आर्डर का स्टेटस अपडेट करने के लिए नीचे दिए गये steps को फॉलो करे:
- Pending Qty.: डैशबोर्ड पर आपको Item wise पेंडिंग orders की सूचि नज़र आएँगी उदाहरण: 8. ‘Change’, को क्लिक करे एक pop-up स्क्रीन खुलेंगी, जितने आइटम्स तैयार है, उसकी मात्रा [QTY] डाले और click करे ‘SAVE’, अगर OUT-OF-STOCK है तो unavailable पर क्लिक करे।
- Expected Date: एक pop-up स्क्रीन खुलेंगी जब आप ‘Change’ पर क्लिक करते है, अब अगली डिस्पैच की तारीख डाले और ‘SAVE’ करे।
- Mark Unavailable: अगर सभी डिज़ाइनस OUT-OF-STOCK है, और नही आने वाले तो उसकी मात्रा [QTY] भरे और UNAVAILABLE मार्क करके ‘SAVE’ करे।
नोंध: अगर मिले हुए आर्डर दो दिन [48 hours] में डिस्पैच नही होते है तो Buyer आर्डर 'Cancel' कर सकता है। इसलिए जब भी आर्डर मिलता है, 2 दिन के भीतर डिस्पैच कर दे।