निचे दिए गये कुछ ही steps में अपना आर्डर process करे:
- Orders page पर जाए। ‘Pending’ को टच करे। सेल्स ऑर्डर्स की पेंडिंग लिस्ट नज़र आएँगी।
- Wishbook Support को एक confirmation ईमेल भेजे जिसमे लिखा हो के आप निम्नलिखित आर्डरस को प्रोसेस कर रहे है।
- जो माल है उसे अब पैक कीजिये और लेबल बनाने के लिए उसके आयाम [dimensions: L x B x H] और वज़न [Kgs/Gms] की जानकारी दे।
- Label और invoice प्रिंट करे। पार्सल पर चिपकाए, invoice भी साथ रखे और Wishbook Support Executive को बताएं।
- Manifest पर Pick-up Boy का signature ले और फिर पार्सल दे।
इस तरह से आपने आर्डर PROCESS किया और अपनी pending orders की सूचि पूरी की।
नोंध: अगर आप सूरत में स्थायी है, केवल पार्सल पैक करके तैयार करे और हमे बताये। Wishbook से Pick-up Boy आकर पार्सल ले जायेंगा।