निचे दिए गये कुछ ही steps में अपना आर्डर process करे:

  1. Orders page पर जाए। ‘Pending’ को टच करे। सेल्स ऑर्डर्स की पेंडिंग लिस्ट नज़र आएँगी।
  2. Wishbook Support को एक confirmation ईमेल भेजे जिसमे लिखा हो के आप निम्नलिखित आर्डरस को प्रोसेस कर रहे है।
  3. जो माल है उसे अब पैक कीजिये और लेबल बनाने के लिए उसके आयाम [dimensions: L x B x H] और वज़न [Kgs/Gms] की जानकारी दे।
  4. Label और invoice प्रिंट करे। पार्सल पर चिपकाए, invoice भी साथ रखे और Wishbook Support Executive को बताएं।
  5. Manifest पर Pick-up Boy का signature ले और फिर पार्सल दे।

इस तरह से आपने आर्डर PROCESS किया और अपनी pending orders की सूचि पूरी की।

नोंध: अगर आप सूरत में स्थायी है, केवल पार्सल पैक करके तैयार करे और हमे बताये। Wishbook से Pick-up Boy आकर पार्सल ले जायेंगा।